Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 10:53 PM

लुधियाना-अंबाला रेलवे ट्रैक पर हुए एक दुखद हादसे में पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
दोराहा (विनायक): लुधियाना-अंबाला रेलवे ट्रैक पर हुए एक दुखद हादसे में पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह हादसा गत रात्री किलोमीटर संख्या 352/1816 के पास हुआ, जिसमें 65-70 वर्ष के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। इस हादसे सबंधी जानकारी देते हुए जी.आर.पी. चौकी दोराहा के प्रभारी एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि लुधियाना से अंबाला जा रही पूजा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12414 की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। यह सूचना मिलने पर एएसआई रूपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी और शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व पहचान के लिए 72 घंटे के लिए खन्ना के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के हुलिए के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सरदार व्यक्ति था, जिसने आसमानी रंग का कुर्ता-पायजामा पहन हुआ था तथा उस ने केश व दाढ़ी रखी हुई थी।