Ludhiana: शातिर युवकों का कारनामा, धोखे से आई.डी प्रूफ लेकर खुलवाया बैंक में खाता और फिर...

Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Jun, 2024 05:04 PM

ludhiana the feat of cunning youth fraudulently opened a bank account

3 दोस्तों द्वारा धोखे से आई.डी प्रूफ लेकर प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाने की खबर सामने आई है।

लुधियाना, (ऋषि): 3 दोस्तों ने धोखे से आई.डी प्रूफ लेकर प्राइवेट बैंक में खाता खुलवा लिया, फिर अपनी ट्रैवल एजैंसी से उसके खाते में 22 लाख रुपये मंगवा लिए। इस मामले में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने धारा 420,406,120-बी के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि आरोपियों की पहचान संदीप रविंदर शिंपी निवासी साहनेवाल, मोहन निवासी हैबोवाल, हिमांशु कुमार एकजोत कालोनी,कोहाड़ा के रुप में हुई है। 
पुलिस को 8 अप्रैल 2023 को दी शिकायत में कर्णजीत सिंह निवासी इशर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने एक साथ मिलकर उसके आई.डी प्रूफ इस्तेमाल कर प्राइवेट बैंक में खाता खुलवा लिया। जिसके बाद 11 फरवरी 2021 से लेकर 22 सितंबर 2021 तक विभिन्न लोगों से ट्रैवल एजैंट बनकर 22 लाख रुपये डलवा लिए, जिसके बाद झूठा मामला दर्ज करवा अमानत में खयानत कर दी। 

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!