Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 11:18 PM
सिविल अस्पताल में आज एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया के बार-बार बुलाने पर भी नर्स मरीज को देखने नहीं आई बल्कि अपने फोन पर ही व्यस्त रही और उन्हें इंतजार करने के लिए कहती रही।
लुधियाना (सहगल) : सिविल अस्पताल में आज एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया के बार-बार बुलाने पर भी नर्स मरीज को देखने नहीं आई बल्कि अपने फोन पर ही व्यस्त रही और उन्हें इंतजार करने के लिए कहती रही। इसी बीच इलाज के अभाव में मरीज की हालत बिगाड़ दी गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए मरीज के रिश्तेदार परमजीत कौर ने बताया कि उसकी मौसी सुरेंद्र कौर को 20 अगस्त को अस्पताल में दाखिल कराया था। मरीज को किडनी और लीवर की इन्फेक्शन बताई गई थी। अस्पताल में गत रात्रि मरीज की हालत खराब होने लगी, परंतु ड्यूटी पर तैनात किसी भी नर्स ने उन पर गौर नहीं किया। जब उन्होंने एक नर्स को मरीज की जांच करने के लिए कहा तो उसने अपने मोबाइल से ध्यान हटाना जरूरी नहीं समझा और उन्हें इंतजार के लिए कहती रही।
बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वह उन्हें अनदेखा करती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि मरीज की मौत का कारण उसका उपचार न करना है। मृतक महिला के बेटे चरणजीत सिंह ने भी यही आरोप दोहराए हैं और अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने कहा कि सारे मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि डा. हरप्रीत सिंह का अस्पताल में पदभार संभालने के बाद आज पहला दिन था।