Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2025 04:03 PM

पंजाब के जिला लुधियाना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला लुधियाना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां 10वीं के छात्रों ने कथित तौर पर एक 9वीं के छात्र को बेरहमी से बंधक बनाकर पीटा। इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पीड़ित छात्र के चाचा ने बताया कि उसके भतीजे को 10वीं कक्षा के छात्रों ने खेल का बहाना लगाकर ताजपुर रोड, मोहल्ला विश्वकर्मा नगर बुलाया था। पता चला है कि जैसे उसका भतीजा उनके घर पहुंचा तो तीनों दोस्तों ने उसे बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि उसे थप्पड़ों और जूतों से भी पीटा। चाचा के अनुसार हमलावरों का आरोप है कि उसके भतीजे ने एक धोखेबाज ऑनलाइन प्रोफाइल बनाकर 10वीं के छात्रों को गाली दी है, जबकि उसका भतीजे इन सभी आरोपों से साफ इंकार कर रहा है।
उधर, परिवार वालों ने इस घटना के खिलाफ आरोपियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।