Edited By Kalash,Updated: 02 Apr, 2025 05:31 PM

वह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
खन्ना (विपन): खन्ना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां अवैध शराब की 1262 पेटियां, बीयर की 30 पेटियां और शराब की 300 बोतले बरामद की गई है। इस मामले में ऊना के रहने वाले मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया है जो कैंटर ड्राइवर था। वहीं मामले में शराब ठेकेदार अश्विनी कुमार को भी नामजम किया गया है। वह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष अंत से पहले राज्य व जिले की सीमाओं पर शराब की तस्करी रोकने के लिए 23 मार्च 2025 को पूरे जिले में आबकारी चौकियां स्थापित की थी। इसी कड़ी के तहत अवैध शराब के कारोबार में शामिल आरोपी मनोहर लाल निवासी बंगाणा, ऊना (हिमाचल प्रदेश) को शराब से भरे कैंटर सहित गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ खन्ना सिटी-2 थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। जांच में पता चला कि यह शराब मंडी गोबिंदगढ़ के शराब ठेकेदार अश्वनी कुमार की है। अश्विनी पिछले साल का बचा हुआ कोटा खुर्द-बुर्द करने के इरादे से घूम रहा था।
डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब की खेप जब्त की है। टीम को ग्रीन वोदका की 404 पेटी, फर्स्ट च्वाइस क्लब की 608 पेटी, पंजाब जुगनी की 104 पेटी, जुगनी एप्पल वोदका की 110 पेटी, 300 खुली बोतल शराब, 30 पेटी बडवाइजर बीयर, कुल 1262 पेटिया और 300 खुली बोतलें शराब के साथ 30 पेटी बीयर बरामद की। जब्त शराब पर ट्रैक एंड ट्रेस बारकोड और होलोग्राम लगे हुए थे, जिससे पता चलता है कि यह केवल पंजाब में बिक्री के लिए थी। इस बात की जांच चल रही है कि यह अवैध शराब कितने लोगों को सप्लाई की जानी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here