Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2023 04:49 PM

आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद खबर में नया मोड़ सामने आया है।
पंजाब डेस्कः जालंधर के मशहूर कपल की आज आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद खबर में नया मोड़ सामने आया है। वीडियो किसी और द्वारा नहीं बल्कि खुद ही शूट की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो लड़की की बहुत ही नज़दीकी दोस्त ने वायरल की है। पता चला है कि कपल को दोस्त द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, और डील न होने पर अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जो अब आग की तरह फैल गई है। फिलहाल वायरल कपल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है।
कुछ ही साल पहले चर्चा में आया था Couple
आपको बता दें कि उक्त कपल जालंधर में कुछ ही साल पहले अचानक चर्चा में आया था। दोनों इतने मशहूर हुए कि इनकी दुकान पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें तक लगनी शुरू हो गई। एक छोटी रेहड़ी से अब अपनी आलीशान दुकान में बैठा हुआ ये कपल हर किसी की आंखों में आ गया है। वायरल हो रही वीडियो में महिला के हाथ पर टैटू मशहूर कपल की ओर इशारा कर रहा है। वहीं पंजाब केसरी इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो उसी कपल का है।