Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2025 11:12 AM

पंजाब सरकार ने आज से "ईज़ी रजिस्ट्री सिस्टम" की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब सरकार ने आज से "ईज़ी रजिस्ट्री सिस्टम" की शुरुआत करने का ऐलान किया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस सिस्टम का मकसद पंजाब में जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाना है। इसकी शुरुआत आज मोहाली से की जा रही है और आने वाले समय में इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज इस नई प्रणाली की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
देश में पहली बार लागू होगा ऐसा सिस्टम
ईज़ी रजिस्ट्री सिस्टम न केवल पंजाब में, बल्कि पूरे भारत में पहली बार लागू किया जा रहा है। मोहाली देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां इस प्रणाली के तहत ज़मीन की रजिस्ट्री होगी। इसके लिए सरकार ने वेबसाइट easyregistry.punjab.gov.in भी लॉन्च कर दी है। इस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिचौलियों और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाना है। इसके तहत अब तहसीलदार या अन्य अधिकारी बिना वजह कोई आपत्ति नहीं लगा सकेंगे। अगर कोई रिश्वत मांगता है, तो लोग WhatsApp के ज़रिए शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
रजिस्ट्री की प्रक्रिया अब होगी इतनी आसान:
- अपने जिले के किसी भी सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में जाकर अपनी डीड (बिक्री-पत्र आदि) रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
- ऑनलाइन डीड बनवाने का विकल्प भी मौजूद है – इसके लिए आप 1076 पर कॉल कर सकते हैं या अपने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर के सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।
- 48 घंटे के अंदर पूरी होगी ऑनलाइन जांच।
- डिप्टी कमिश्नर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपकी रजिस्ट्री बिना किसी परेशानी और भ्रष्टाचार के पूरी हो।