Edited By Kalash,Updated: 25 Nov, 2023 01:08 PM

लगातार बढ़ती मंहगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है
लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): पंजाब के सबसे महंगे माने जाते लाडोवाल टोल प्लाजा पर देर रात से टोल की दरें बढ़ा दी गई है। कार के एक तरफ सफर के लिए अब 165 की बजाय 215 रुपए अदा करने होंगे। यहां यह भी बता दें कि 3 महीने के अंतराल में ही दूसरी बार टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ेगा। इससे पहले एक सितंबर से नई दरें लागू की गई थी जिसमें सिंगल ट्रिप के लिए 150 से 165 रुपए किए गए थे लेकिन अब एकदम से 3 महीने के अंतराल में ही टोल की दरों में भारी बढ़ोतरी की गई है जो किसी के हजम नहीं हो रही।
कार, जीप, वैन एलएमवी वाहनों की एक दिन में मल्टीप्ल एंट्री के लिए 325 जबकि मासिक पास 7175 रुपए नियत किया गया है। एलसीवी, मिनी बस इत्यादि के सिंगल ट्रिप के लिए 350 तथा मल्टीप्ल एंट्री के लिए 520, बस और ट्रक (2 एक्सेल) के लिए 730 तथा 1095, 3 एक्सेल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए 795 तथा 1190, 4 से 6 एक्सेल वाले वाहनों के लिए 1140 तथा 1715, बड़े आकार या 7 एक्सेल से अधिक वाले वाहनों के लिए 1390 तथा 2085 रुपए टोल नियत किया गया है।
वहीं निजी मकसद के लिए रजिस्टर्ड वाहनों के लिए 20 किलोमीटर की दूरी में अंदर रहते व्यक्ति मासिक पास 330 रुपए की कीमत में बनवा सकते है। लाडोवाल के साथ-साथ अंबाला जिले में घग्गर तथा करनाल में घरौंदा टोल प्लाजा पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here