Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Sep, 2023 06:17 PM

कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल वीडियो मामले में करन दत्ता का नाम सामने आने के बाद दत्ता ने कूल्हड़ पिज्जा कपल पर पलटवार किया है तथा कहा है कि इस पूरे मामले में उक्त कपल के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।
जालंधर : कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल वीडियो मामले में करन दत्ता का नाम सामने आने के बाद दत्ता ने कूल्हड़ पिज्जा कपल पर पलटवार किया है तथा कहा है कि इस पूरे मामले में उक्त कपल के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। दत्ता ने जारी एक वीडियो में कहा कि इस पूरे मामले में मुझे कहां से बीच में लेकर आ गए। दत्ता ने कहा कि जब 15 दिन पहले पुलिस को इस बारे शिकायत दी गई थी, तब मेरा नाम क्यों नहीं दिया। अब एकदम से मुझे इस मामले में क्यों घसीटा जा रहा है। करन दत्ता ने कहा कि पहले सहज ने वीडियो जारी कर कहा कि यह सब कुछ फेक है। लेकिन अब इन वीडियो के वायरल होने के पीछे मेरा नाम लिया जा रहा है, जोकि बिल्कुल गलत है। वहीं दत्ता ने कहा है कि वह अपने ऊपर लगे इल्जामों को लेकर पुलिस स्टेशन जा रहे हैं तथा तुम केस दर्ज करूंगा। क्योंकि बिना सबूत के तुमने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। दत्ता का कहना है कि सहज बता रहा है कि वीडियो वायरल करने के पीछे करन दत्ता का हाथ है, लेकिन अब यही अपने चैनल पर आकर वीडियो डालकर बताएगा कि इसमें किसका हाथ था।