Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jun, 2023 09:48 PM

माननीय अमित कुमार गर्ग सीजेएम की अदालत द्वारा आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल के विरुद्ध हरविंदर कौर मिन्टी द्वारा दर्ज करवाए गए केस की अगली सुनवाई 14 जून की तारीख तय की है।
जालंधर (भारद्वाज, जतिंदर) : आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल के विरुद्ध हरविंदर कौर मिन्टी द्वारा दर्ज करवाए गए केस की अगली सुनवाई 14 जून की तारीख तय की गई है। 18 मई 2017 को थाना 6 में हरविंदर कौर मिन्टी ने केस दर्ज करवाया था कि शीतल अंगुराल जोकि उस समय भाजपा में थे, ने अपने साथियों के साथ सोशल साइट पर उसके विरुद्ध गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया था और उसके करैक्टर पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद शीतल समेत अश्वनी बबूता, दीपक लूथरा, राजीव चोपड़ा, दिनेश वर्मा, अमृता धनोआ, प्रदीप खुल्लर, सोनू दिनकर और विकास कपिला पर मामला दर्ज किया गया था। मिन्टी कौर ने शिकायत में यह भी कहा था कि शीतल अंगुराल ने सोशल साइट पर उसके खिलाफ भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए 34 दोस्तों को यह टैग किया था। अब इस केस की अगली सुनवाई 14 जून को होगी यही नहीं आज शीतल अंगुराल के दो अन्य केसों की सुनवाई भी इसी कोर्ट में हुई, जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख दी है।