Jalandhar : तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, दर्दनाक हादसे महिला की मौत
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2024 08:06 PM
शहर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित इलाका लांबड़ा के पास स्थित एक गांव में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है।
जालंधर : शहर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित इलाका लांबड़ा के पास स्थित एक गांव में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि महिला के परखच्चे उड़ गए। हादसा देख मौके पर लोग भी सहम गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।