Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jan, 2025 05:45 PM
शहर में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका लम्मा पिंड चौक के पास हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जालंधर : शहर में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका लम्मा पिंड चौक के पास हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार लम्मा पिंड चौक स्थित एक धर्मकंडा पर हाईटैंशन तारे गिरी हुई थी, जिनकी न तो बिजली विभाग के कर्मियों ने सुध ली और न ही सरकार ने। जिसके बाद आज इन तारों की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं उक्त हादसे के बाद व्यक्ति की परिजनों द्वारा धर्मकंडा के पास धरना लगा दिया गया है तथा पावरकाम विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है।