Edited By Urmila,Updated: 26 Mar, 2025 02:27 PM

ए.सी.एस. अनुराग वर्मा ने पंजाब के 23 जिलों की 180 तहसीलों व सब तहसीलों में इंतकालों की तादाद को लेकर जारी किए आदेश में अधिकारियों को कहा कि आपको समयबद्ध तरीके से दाखिल खारिज का निपटान करने का आदेश दिया है।
जालंधर (चोपड़ा): एडीशनल चीफ सैक्रेटरी -कम-फाइनैंस कमिश्नर रैवेन्यू पंजाब अनुराग वर्मा ने राज्य भर के डिप्टी कमिश्नरों, एस.डी.एम, जिला रैवेन्यू अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को प्रॉपर्टी संबंधी इंतकालों के पहले से किए टाइम बाउंड तरीके से करने में अनियमितता को लेकर जारी आदेशों ने अधिकारियों में खलबली मची दी है।
ए.सी.एस. अनुराग वर्मा ने पंजाब के 23 जिलों की 180 तहसीलों व सब तहसीलों में इंतकालों की तादाद को लेकर जारी किए आदेश में अधिकारियों को कहा कि आपको समयबद्ध तरीके से दाखिल खारिज का निपटान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर सिस्टम से डेटा निकालने के बाद पता चला है कि राज्य के कई जिलों और तहसीलों में निर्धारित 45 दिनों की समय सीमा बीत जाने के बाद भी हजारों इंतकाल लंबित हैं।
इन आदेशों में जालंधर जिला से संबंधित तहसीलों व सब तहसीलों के ऐसे 1736 इंतकालों का भी विवरण शामिल है, जिसे दर्ज या खारिज करने के निर्धारित समय अवधि समाप्त हो चुकी है, फिर भी इन इंतकालों का संबंधित अधिकारियों ने कोई निपटारा नहीं किया है। अनुराग वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। जबकि इंतकाल दर्ज या खारिज करने में हो रही अनावश्यक देरी एक ओर जहां जनता के लिए शर्मिंदगी का कारण बनता है, वहीं दूसरी ओर रिश्वतखोरी की संभावना भी पैदा करता है।
उन्होंने जारी पत्र में निर्देश दिया कि डिप्टी कमिश्नर अपने सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के साथ रोजाना बैठकें आयोजित कर इस संबंध में स्थिति की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पेंडिंग इंतकालों का निपटारा 4 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाए। अगर इसके बाद कोई इंतकाल पेंडिंग पाया जाता है तो सरकार और आम आदमी पार्टी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
जालंधर की तहसीलों व सब तहसीलों में पेंडिंग इंतकाल का विवरण
जालंधर जिला की तहसीलों व सब तहसीलों में निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद पेंडिंग 1736 इंतकालों का विवरण भी एडिशनल चीफ सैक्रेटरी के आदेशों के साथ भेजा गया विवरण :-
1. जालंधर तहसील -2 में 553 इंतकाल
2. जालंधर तहसील-1 में 244 इंतकाल
3. गोराया में 167 इंतकाल
4. फिल्लौर में 136 इंतकाल
5. नूरमहल में 131 इंतकाल
6. नकोदर में 128 इंतकाल
7. आदमपुर में 92 इंतकाल
8. करतारपुर में 87 इंतकाल
9. शाहकोट में 69 इंतकाल
10. भोगपुर में 64 इंतकाल
11. लोहिया में 58 इंतकाल
12. मेहतपुर में 7 इंतकाल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here