Edited By Urmila,Updated: 05 Jan, 2025 12:42 PM
जहां बच्चों के सही मार्ग दिखाना माता-पिता का कर्तव्य है वहीं प्रिंसिपल भी बच्चों को सही दिशा दिखाने में अहम भूमिका होती है।
पंजाब डेस्क: जहां बच्चों को सही मार्ग दिखाना माता-पिता का कर्तव्य है वहीं प्रिंसिपल की भी बच्चों को सही दिशा दिखाने में अहम भूमिका होती है लेकिन जहां सही दिशा दिखाने वाला खुद दिशा भूल जाए तो वहां किसे दोष दें। ऐसा ही मामला होशियारपुर से सामने आया जहां प्रिंसिपल ने मासूम पर इतना तशदद ढाया जिसे देखकर दिल दहल गया। मामला होशियारपुर के गांव बड़ों के प्राइवेट स्कूल का है जहां प्रिंसिपल ने क्लास में मासूम के साथ बेरहमी से मारपीट की है जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि प्रिंसिपल ने मासूम बच्चे को पढ़ाते समय एक के बाद एक थप्पड़ की बौछार कर दी। प्रिंसिपल ने क्लास में मासूम को कई थप्पड़ मारे और प्रिंसिपल ने मासूम को पकड़ कर झकझोर दिया और इस दौरान मासूम जमीन पर गिर गया। प्रिंसिपल का ऐसा व्यवहार देख दिल दहल गया, मन एकदम से सहम गया। बताया जा रहा है कि इस उक्त सारे मामले की जानकारी मंगलवार नोडल अफसर को भेजेगी जाएगी और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रिंसिपल की इस करतूत के बाद मासूम के मानसिक पर क्या असर हुआ होगा। इसे लेकर स्कूल प्रिंसिपल सवालों के घेरे में घिर गई है। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि प्रिंसिपल ने इस हरकत पर माफी मांग ली है। स्कूली बच्चों पर तशदद ढाने के मामले पहले भी सामने आए हैं लेकिन शिक्षा विभाग की कार्रवाई कागजों में रह जाती है। वहीं शिक्षा विभाग पर उंगली उठ रही है कि अगर शिक्षा विभाग समय रहते पहले ठोस कदम उठाया होता तो आज ऐसे मामलों पर ब्रेक लग गई होती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here