प्रिंसिपल की वायरल हो रही वीडियो पर शिक्षा मंत्री बैंस का एक्शन, जारी किया सख्त फरमान

Edited By Urmila,Updated: 05 Jan, 2025 03:14 PM

education minister bains takes action on the principal

होशियारपुर में प्रिंसिपल की हरकत जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सख्त फरमान जारी किया है।

पंजाब डेस्क: होशियारपुर में प्रिंसिपल की हरकत जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सख्त फरमान जारी किया है। वहीं शिक्षा मंत्री बैंस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो प्राइवेट स्कूल की है जिसमें एक अध्यापक मासूम की बेरहमी से मारपीट करती हुई नजर आ रही है, गलत तरीके से इस घटना को सरकारी स्कूल के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना उक्त प्राइवेट स्कूल की है। 

शिक्षा मंत्री बैंस ने जिला प्रशासन को स्कूल के मालिक, प्रिंसिपल व संबंधित अध्यापक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुछ मीडिया हाउस की निंदा भी की है। उन्होंने कहा कि मीडिया इस घटना को सरकारी स्कूल के साथ जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे गलत दावे मेहनती सरकारी अध्यापकों की छवि को खराब करते हैं। ये अध्यापक विद्यार्थियों की सफलता के लिए अधिक क्लासें, जागरूकता मुहिम व अन्य कई प्रयास कर कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया को जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करने की अपील की है कि उनकी गलत कहानी शिक्षा प्रणाली के मेहनती प्रयासों  को खराब कर रही है। 

बता दें कि होशियारपुर से एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें प्रिंसिपल द्वारा मासूम पर तशदद ढाया जा रहा है। मासूम को बेरहमी से पीटा जा रहा है। मासूम छात्र को एक के बाद एक थप्पड़ मारे गए। इस दौरान बच्चा हाल-बेहाल हो गया, उसकी मानसिकता पर क्या असर हुआ होगा। ऐसे मामलों पर सख्त से सख्त  कदम उठाया जाना चाहिए ताकि मासूमों पर तशदद न ढाया जा सके। मासूम बच्चे तो स्कूल आने से पहले पढ़ाई से अनजान होते हैं उन्हें पढ़ाने के लिए मारपीट का नहीं बल्कि खेल-खेल में शिक्षा देने और पढ़ाने का रास्ता ढूंढना चाहिए। अगर स्कूल में बच्चों को ऐसे व्यवहार यानी सफर से गुजरना पड़े तो वह स्कूल में आने से गुरेज करेंगे और पढ़ाई में मन नहीं लगाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!