Edited By Urmila,Updated: 06 Jan, 2025 04:09 PM
पढ़ाई के दौरान कॉपी में गलती होने पर एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक बच्चे को बेरहमी से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।
होशियारपुर : पढ़ाई के दौरान कॉपी में गलती होने पर एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक बच्चे को बेरहमी से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। मंत्री हरजोत बैंस के सख्त एक्शन लेने के बाद अब स्कूल के प्रिंसिपल ने लिखित माफी मांगी है।
गौरतलब है कि होशियारपुर के बड्डों गांव के एक निजी स्कूल में एक बच्चे द्वारा कॉपी में लगातार गलत लिखने पर प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिए। इसके साथ ही प्रिंसिपल उसका जूड़ा भी घुमाती हैं। बेरहमी से पिटाई के वायरल वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल महिला प्रिंसिपल बच्चे को 6 लिखना सिखा रही हैं और बच्चा बार-बार 10 लिख रहा था। इससे अध्यापक ने गुस्से में आकर उसके थप्पड़ मार देती है। महिला टीचर ने लिखित माफीनामे में भविष्य में किसी भी बच्चे को न पीटने की बात कही है।
जानिए मैडम ने माफीनामे में क्या लिखा
शिक्षक ने माफीनामा लिखते हुए कहा कि वह न्यू मॉडल स्कूल बड्डों की प्रभारी हूं। उसके पास स्कूल के एक छात्र अमनदीप सिंह को पढ़ाते समय उनके द्वारा गलत तरीके से पीटा गया। वह इसके लिए माफी मागंती है। इसके बाद वह किसी भी बच्चे को कभी भी इस तरह से नहीं पीटेगी। यह माफीनामा छात्र अमनदीप सिंह के दादा संतोख सिंह गांव डाडीयां की मौजूदगी में गांव बड्डों की पंचायत में हुआ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जांच करने पहुंच रहे हैं। उधर, प्रिंसिपल ने दो गांवों की पंचायत से माफी मांगी है, जिसके चलते गांव में कोई भी इस मामले को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है और इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बड्डों के एक मकान में काफी समय से टीचर नीलम रानी एक निजी स्कूल चला रही है। वह खुद ही स्कूल प्रिंसिपल भी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले एक बच्चे को दो-तीन थप्पड़ मारती है और फिर उसका जूड़ा पकड़कर घुमाती है और फिर से थप्पड़ मारकर उस पर तशदद ढाह देती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here