Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Mar, 2025 07:00 PM

मुक्तसर के गांव मडहाक में पिता-पुत्र द्वारा नहर में छलांग लगाने की सूचना है।
पंजाब डैस्क : मुक्तसर के गांव मडहाक में पिता-पुत्र द्वारा नहर में छलांग लगाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव मड़ाहक के रहने वाले 42 साल के गुरलाल सिंह और उसके 15 साल के बेटे बलजोत सिंह ने गांव वड़िंग के पास नहर में छलांग मार दी। इस घटना का पता लगते ही लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में पता चलने पर थाना बरीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में दोनों की तलाश शुरू की।
बताया जा रहा है कि गुरलाल सिंह पर कर्ज था, जिससे वह काफी परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। जानकारी मिली है कि बलजोत सिंह गांव हरिके कलां में स्थित एक निजी स्कूल का छात्र था। मरने से पहले गुरलाल ने वीडियो भी बनाई, जिसे उसने सोशल मीडिया पर डाला। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने लोगों से तंग आकर यह कदम उठाया है। घटना के बाद गांव व परिवार में शोक की लहर पनप गई है।