Edited By Vatika,Updated: 06 Oct, 2022 03:10 PM

बूंदाबांदी की भी संभावना है।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ और आसपास के एरिया में आगामी पांच दिन मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके चलते जहां बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ एरिया में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले दो दिन के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा राज्य में भी अगले 5 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा