नए वर्ष पर शिमला जाने का Plan है तो रुको! आपके मतलब की है यह खबर

Edited By Urmila,Updated: 20 Dec, 2024 12:22 PM

if you are planning to go to shimla on new year then stop

क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला जाने का प्लान टल सकता है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली सभी टुआए ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं।

पंजाब डेस्क: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला जाने का प्लान टल सकता है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली सभी टुआए ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं। ऐसे में जश्न मनाने के लिए शिमला जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 1 महीने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन शुक्रवार से शुरू होगी और हर सुबह कालका से चलेगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर यात्रियों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

आज से स्पेशल ट्रेन

कालका-शिमला रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार से कालका-शिमला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक माह तक कालका-शिमला के बीच चलेगी। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 052443 रोजाना सुबह 8.50 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 052444 शिमला से शाम 4.50 बजे चलेगी और रात 9.45 बजे कालका पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!