पौधारोपण करने के है इच्छुक, तो जल्द करें APP पर डिमांड, मिलेंगे Free पौधे

Edited By Kamini,Updated: 21 Jun, 2024 01:43 PM

if you are interested in planting trees then make a demand on the app soon

पंजाब में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। इसी के चलते सूरानुस्सी स्थित जंगलात विभाग की नर्सरी में नए पौधे तैयार किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मानसून 22 जून के बाद आएगा।

पंजाब डेस्क : पंजाब में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। इसी के चलते सूरानुस्सी स्थित जंगलात विभाग की नर्सरी में नए पौधे तैयार किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में मानसून 22 जून के बाद आएगा। जंगलात विभाग ने मकसूदां से लेकर सूरानुस्सी तक अपनी अलग-अलग नर्सरी में फलदार व वातावरण को शुद्ध करने वाले पौधे तैयार किए है। 

गौरतलब है कि फॉरेस्ट विभाग की 'आई हरियाली' ऐप पर डिमांड करने वालों को पौधे मुफ्त में मिलते हैं। अगल लोगों को सोसायटी या फिर सभा के जरिए पौधारोपण करना है तो मकसूदां चौक में जंगलात विभाग की नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि रिकार्ड के लिए स्टाफ एक लेटर लेगा। अगर सही ढंग, स्थान व समय पर पौधारोपण किया जाए तो हरियाली तेजी से बढ़ती है।

भूल कर भी न करें ऐसी गलतियां

बड़े साइज के पौधे बिजली की तारों के नीचे और प्लाटों-सड़कों के सामने नहीं लगाने चाहिएं क्योंकि बाद में यहां पर पौधे काट दिए जाते हैं। पौधे हमेशा सही दूरी पर लगाने चाहिए। पौधों की कटाई इनके 3 वर्ष होने के बाद ही करनी चाहिए।

छोटे व बड़े साइज के पौधों की किस्में

अमरुद, कड़ी पत्ता, पाम व अशोका के पौधे घरों के बाहर नहीं लगाने चाहिए। कीकर, फुलाही, शीशम, शहतूत, जामुन, बेर, आम, नीम, लसूड़ा व धक्क छोटे साइज के पौधे होते हैं और अमलतास, गुलमोहर, पिलकन, पीपल, बोहड़ बड़े साइज के पौधे होते हैं। 

ऐसे करें पौधारोपण 

  • गर्मियों में पौधे हमेशा शाम के समय ही लगाने चाहिए। 
  • कम से कम एक फीट गहराई तक मिटी को नरम करें।  
  • मिट्टी के बराबर मात्रा में हरी खाद डालें।
  • खड्डे में पौधा लगाने से पहले उसमें पानी डालें। 
  • पौधे का पॉलीथिन निकालकर उसे एकदम से सीधा रखकर लगाएं।
  • इसके बाद पौधे के आसपास खाद डालें।
  • ज्यादा गर्मी होने पर पौधे को दिन में 2 बार पानी डाले। बाकी के दिनों में रोजाना शाम को पानी दें।
  • अगर पौधों में कीड़ा लग जाता है तो उसमें क्लोरोपायरीफास दवाई, 2 किल रेत या मिट्टी में मिलाकर डालें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!