Edited By Tania pathak,Updated: 25 Dec, 2020 02:09 PM

जब कोई किसान सरकार से लड़ता है तो इसका मतलब उस समय उसकी जिंदगी दाव पर लगी है।
अमृतसर (कमल): किसानों की मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी। पर्वत की हरियाली देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता और सरकारों को चाहिए कि सचेत हो जाए जब सरकार प्रजा पर ही जुल्म करे तो ऐसे आंदोलन होने स्वभाविक है। ये शब्द हलका ईस्ट से विधायक एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कटड़ा बग्गिया में कांग्रेसी कार्यकत्र्ता नीटा वोहरा के निवास पर अवसोस करने के उपरांत पत्रकारों से कहे।
उन्होंने कहा कि जब कोई किसान सरकार से लड़ता है तो इसका मतलब उस समय उसकी जिंदगी दाव पर लगी है। ऐसे आंदोलन में कई अहंकार खत्म हो जाएंगे। किसान एक ज्वालामुखी है, वह चाहे मिले न मिलें, लेकिन हमेशा किसानों के साथ हैं। अगर उन्हें कोई बुरा भी कह दे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मौके पर राजपाल महाजन, टिंकू गुप्ता, मोहन लाल महाजन, रफीक बट आदि उपस्थित थे।