Edited By Urmila,Updated: 07 Feb, 2025 06:08 PM
![husband and wife took a horrifying step](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_08_335716235husbandwifedeath-ll.jpg)
निकटवर्ती गांव मॉडल टाउन नंबर 2 (शेरो) में आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की खबर है।
सुनाम उधम सिंह वाला (बांसल): निकटवर्ती गांव मॉडल टाउन नंबर 2 (शेरो) में आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार एकड़ जमीन के मालिक किसान बलवीर सिंह घर में आर्थिक तंगी से परेशान थे। उनके भाई और बेटा रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। बाद में बलवीर सिंह (56) और उनकी पत्नी सुख कौर (52) ने घर में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान गांव में सनसनी फैल गई।उनके परिवार में एक बेटा, बहू और पोता हैं। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पनसीड पंजाब के चेयरमैन महेंद्र सिद्धू ने कहा कि उनके गांव में छोटी सी खेती से जुड़ी आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी का आत्महत्या करना बहुत दुखद घटना है। बलवीर सिंह चार भाई थे, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here