Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2024 10:42 AM
खन्ना के करीबी गांव फरौर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र का शव रेलवे ट्रैक से मिला। छात्र की मौत कैसे हुई।
खन्ना : खन्ना के करीबी गांव फरौर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र का शव रेलवे ट्रैक से मिला। छात्र की मौत कैसे हुई और यह छात्र हॉस्टल से कैसे यहां पहुंचा ? यह अभी तक एक भेद बना हुआ है। मृतक की पहचान आशीष कुमार यादव निवासी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। आशीष के पिता अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह परिवार समेत मंडी गोबिंदगढ़ में रहता है।
इसी नवोदय विद्यालय में उनकी बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। गत आधी रात्रि उन्हें प्रिंसिपल ने फोन करके बुलाया और बताया कि उनके बेटे का शव रेलवे ट्रैक से मिला है। उन्हें घटनास्थल पर लेकर भी नहीं गए। सीधे हॉस्पिटल ले आए। उन्हें बताया जाए कि बच्चा हॉस्टल से कैसे बाहर निकला। इसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी रूपिंदर सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग कर्मी ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर एक छात्र का शव पड़ा था। नवोदय स्कूल की वर्दी पहनी थी। तभी प्रिंसिपल को बुलाकर शिनाख्त करवाई गई। आगे की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि बच्चा हॉस्टल से बाहर कैसे गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here