Edited By Urmila,Updated: 13 Sep, 2025 05:21 PM

निकटवर्ती गांव ढांबा कोकरियां निवासी और चार बेटियों के पिता की गत रात आवारा पशु में टकराने के कारण मौत हो गई ।
अबोहर (सुनील भारद्वाज) : निकटवर्ती गांव ढांबा कोकरियां निवासी और चार बेटियों के पिता की गत रात आवारा पशु में टकराने के कारण मौत हो गई जिसके शव को गत देर रात स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। आज सुबह थाना सदर पुलिस ने मृतक के भाई व अन्य परिजनों के बयान कलमबद्ध किये। इस घटना का सबसे दुख पहले यह था कि मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय अंग्रेज सिंह पुत्र कीकर सिंह जो कि दिहाडी मजदूरी करता था और रोज की भांति गत रात भी अपने मोटरसाइकिल पर गांव बल्लूआना से वापिस अपने गांव जा रहा था कि रात करीब 9 बजे बल्लूआना से कुछ दूरी पर अचानक सड़क पर पशु आने से वह उसमें टकराकर घायल हो गया। आसपास के लोग उसे उठाकर उपचार के लिए अस्पताल में लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। सूचना मिलते ही मृतक का छोटा भाई व गांव की पंचायत भी अस्पताल पहुंच गई।
इस घटना का दुखद पहलू यह रहा कि मृतक अंग्रेज अपनी 4 बेटियों और अपने छोटे भाई का पालन पोषण करता था। क्योकि उसका छोटा भाई भी मानसिक रूप से परेशान रहता है। वहीं उसकी अपनी 4 बेटियां भी नाबालिग हैं। ऊपर से अंग्रेज की पत्नी की 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है और उसके अपने माता पिता भी नहीं है। ऐसे में इस हादसे में बच्चे लावारिस हो गए। गांववासियों व पंचायत ने जिला उपायुक्त व सरकार से उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here