Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 09:45 PM
![horrific accident two vehicles collided head on](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_04_405746642accident-ll.jpg)
गढ़शंकर-आदमपुर जाने वाली बिस्त दोआब नहर सड़क पर पॉसी गांव के पास एक इनोवा और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई है।
गढ़शंकर (भारद्वाज) : गढ़शंकर-आदमपुर जाने वाली बिस्त दोआब नहर सड़क पर पॉसी गांव के पास एक इनोवा और ऑल्टो कार के बीच टक्कर हो गई है। टक्कर के बाद इनोवा गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे ऑल्टो कार में सवार 4 लोग घायल हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, करीब तीन बजे एक ऑल्टो कार पॉसी गांव की तरफ आ रही थी, जो कोट फतुही की तरफ से आ रही इनोवा गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद इनोवा गाड़ी नहर में गिर गई, जिसके कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनोवा गाड़ी के चालक रजिंदर कुमार पुत्र परसराम की पहचान दीप कॉलोनी, होशियारपुर के निवासी के रूप में हुई है। वह शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों को महिलापुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आकाशदीप और दिलप्रीत को होशियारपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और गाड़ी को नहर से बाहर निकाला।