Edited By Urmila,Updated: 11 Dec, 2024 05:46 PM
शंभू बॉर्डर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव जंगपुरा लौट रहा एक किसान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
बनूड़ : शंभू बॉर्डर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव जंगपुरा लौट रहा एक किसान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धुपुर, ब्लॉक मोहाली के अध्यक्ष तरलोचन सिंह नडयाली ने बताया कि गांव जंगपुरा के किसान हरजिंदर सिंह भूरा पुत्र अजीत सिंह जोकि संगठन के वरिष्ठ नेता थे और शुरू से ही किसान संघर्ष से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि किसान हरजिंदर सिंह 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर शुरू हुए संघर्ष में रोजाना हिस्सा लेते थे और हर दिन की तरह जब वह पिछले दिनों मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहे थे, तो बनूड़ से तेपला को जाते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव चंगेरा के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने उठाकर बनूड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे को अंजाम देने वाला चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। घायल किसान के परिवार के साथ किसान नेता किरपाल सिंह सियाऊ, नंबरदार सतनाम सिंह सत्ता खलौर, जग्गी कराला, गुरप्रीत सिंह सेखां माजरा, सरपंच लक्खी कराला, तेजिंदर सिंह पूनियां, यादविंदर शर्मा समेत अन्य किसान नेताओं ने हालचाल पूछा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here