Edited By Urmila,Updated: 18 Aug, 2025 03:48 PM

रविवार रात करीब 11 बजे बठिंडा-बरनाला हाईवे पर स्थित घुड़ैली ओवरब्रिज पर सब्जियों से भरे एक पिकअप ट्रक ने टायर बदल रहे पिकअप के चालक को टक्कर मार दी।
तपा मंडी (गर्ग,शाम) : रविवार रात करीब 11 बजे बठिंडा-बरनाला हाईवे पर स्थित घुड़ैली ओवरब्रिज पर सब्जियों से भरे एक पिकअप ट्रक ने टायर बदल रहे पिकअप के चालक को टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक कश्मीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ऐलनाबाद (हरियाणा) के भाई राजवीर सिंह ने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है कि उसका भाई कश्मीर सिंह सब्जी लेकर तलवंडी से मोगा जा रहा था। जब वह हाईवे पर पहुंचा तो एक टायर पंक्चर होने के कारण स्टेफनी जैक लगाकर टायर बदल रहा था। तभी सब्जियों से भरा एक पिकअप, जिसे वह लापरवाही से चला रहा था, टायर बदल रहे उसके भाई के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई और गाड़ी पलट गई। पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे दूसरे भाई और उसने उसे बचा लिया, लेकिन गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में पता चला कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसे विक्रम मीणा पुत्र रामकरण मीणा (राजस्थान) चला रहा था। आस-पास के लोगों को इकट्ठा होता देख वह मौके से फरार हो गया। यह हादसा विक्रम मीणा की लापरवाही के कारण हुआ। इस हादसे में दोनों पिकअप ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें भरी सब्जियां दूर-दूर तक बिखर गईं।
घटना का पता चलते ही थाना प्रमुख शरीफ खान, चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों, थानेदार सतगुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रूम बरनाला भिजवा दिया। हादसे का पता चलते ही परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। जब जांच अधिकारी थानेदार सतगुर से बात की तो उन्होंने बताया कि विक्रम मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here