Edited By Kalash,Updated: 13 Jan, 2025 11:35 AM
सबसे छोटी बहन रिचा भारद्वाज की शादी करीब 12-13 वर्ष पहले राघव उर्फ शैंकी पुत्र बंसी लाल निवासी जालंधर के साथ हुई थी तथा शादी के बाद उसका एक लड़का है जिसकी आयु 11 वर्ष है।
नवांशहर (त्रिपाठी): लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष ने घरेलू लड़ाई-झगडे़ के बाद अलग-अलग स्थानों पर अपनी जीवन लीला को खत्म कर ली। थाना बहराम में दर्ज मामले में कपिल भारद्वाज पुत्र अश्वनी कुमार निवासी पंजाबी कैंप डी.डी.ए. फ्लैट जहांगीरपुरी थाना महिंदरा पार्क नई दिल्ली ने बताया कि वह सेल्समैन के तौर पर काम करता है। उसके चार-भाई बहनों में 2 भाई व 2 बहने हैं। सबसे छोटी बहन रिचा भारद्वाज की शादी करीब 12-13 वर्ष पहले राघव उर्फ शैंकी पुत्र बंसी लाल निवासी जालंधर के साथ हुई थी तथा शादी के बाद उसका एक लड़का है जिसकी आयु 11 वर्ष है।
उसने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले सुनील उर्फ सन्नी पुत्र रणजीत राय निवासी बी-70,पंजाबी कैंप डी.डी.ए. फ्लैट जहांगीरपुरी नई दिल्ली उसकी बहन रिचा भारद्वाज को उसके ससुराल घर से बहला-फुसला कर लड़के सहित अपने साथ ले आया था तथा मौजूदा समय में थाना बहराम के गांव मंढाली में घर खरीद कर एक साथ रह रहे थे। उसने बताया कि बाद में इनका आपस में झगड़ा रहने लगा। उसने बताया कि सन्नी उसकी बहन से मारपीट करता था तथा करीब एक वर्ष पहले बुरी तरह से मारपीट करने के चलते गांव के गण्यमान्य लोगों तथा रिश्तेदारों की ओर से समझौता करवाया गया था।
उसने बताया कि 10 जनवरी को उसकी माता को गांव मंढाली से फोन आया कि उनकी लड़की ने फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली है। उसने सुनील उर्फ सन्नी को बार-बार फोन किया, परंतु उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। थाना बहराम के अधीन पड़ती चौकी मंढाली की पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका रिचा भारद्वाज का दोस्त सुनील उर्फ सन्नी ने बंगा-मुकंदपुर रोड पर स्थित एक होटल में 10 जनवरी को ही कमरा लिया था तथा उसका मोबाइल फोन चल रहा था। पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह 10 बजे के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच आफ आना शुरू हो गया तथा उसका कमरा भी अंदर से बंद था।
होटल कर्मचारियों ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो सुनील का पंख से शव लटक रहा था तथा उसने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रिचा भारद्वाज की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद अगले ने दिन ही उसने अपनी जीवन लीला को खत्म किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here