भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्कॉर्पियो कार, मची भगदड़

Edited By Vatika,Updated: 25 Jun, 2024 03:55 PM

horrible accident the scorpio car fell into the canal without control

इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों, मुसाफिरों और अन्य लोगों का जानी नुकसान से बचाव हो सके।

गढ़शंकर (भारद्वाज) : रूपनगर से आदमपुर तक जाने वाली बिस्त दोआब नहर आजकल लोगों के लिए जान का खौ बनी हुई है। दरअसल गढ़शंकर के बंगा मार्ग से लेकर गांव ऐमा जट्टां तक पुनर्निर्माण के दौरान नहर किनारे सीमेंट की बनी रेलिंग नीचे दब जाने से रेलिंग नामात्र रह गई है। जिससे नहर किनारे बनी सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। 

सड़क के किनारे उगी घास बूटी के कारण सड़क की चौड़ाई कम रह जाती है और किसी भी वाहन को ओवरटेक करते समय गाड़ी के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने का खतरा लगातार बना रहता है। इस नहर में पिछले कुछ ही महीनों में बहुत से वाहन नहर में गिर चुके हैं, जिनका काफी नुकसान हो चुका है और अब नहर में पूरा पानी भरकर आने से खतरा और भी बढ़ गया है। इसी हालत का शिकार मंगलवार को एक स्कार्पियो चालक शिकार हुआ। 

जानकारी अनुसार जसपाल सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी चक हाजीपुर अपनी स्कार्पियो  पर सवार होकर गढ़शंकर से गांव मोरांवाली की ओर जा रहा था कि गांव  मोहनोवाल के समीप किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। गाड़ी में वह अकेला ही था और गनीमत रही कि वह कोशिश करने से बाहर निकलने में कामयाब हो गया और उसका जानी बच गई, जब कि गाड़ी का काफी नुकसान हो गया। बाद में गाड़ी को पुलिस पार्टी द्वारा क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इलाके के निवासियों की पुरजोर मांग है कि इस सड़क किनारे पक्की रेलिंग बनाई जानी चाहिए ताकि इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों, मुसाफिरों और अन्य लोगों का जानी नुकसान से बचाव हो सके। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!