Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jun, 2024 07:59 PM
पंजाब भर में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जोिक शाम 6 बजे खत्म हो गया। पंजाब के 13 लोकसभा हलको में से बठिंडा जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। जहां शाम 6 बजे तक कुल 60.84 फीसदी वोटिंग हुई है।
बठिंडा : पंजाब भर में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जोिक शाम 6 बजे खत्म हो गया। पंजाब के 13 लोकसभा हलको में से बठिंडा जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। जहां शाम 6 बजे तक कुल 60.84 फीसदी वोटिंग हुई है। बठिंडा अधीन 9 विधानसभा हलके आते हैं, जिनमें लम्बी, भुच्चो मंडी, बठिंडा (शहरी), बठिंडा (देहाती) तलवंडी साबो, मौड़, मानसा, सरदूलगढ़ और बुढलाडा शामिल हैं। बठिंडा में कुल 1814 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे।
लम्बी में 59.80 फीसदी, भुच्चो मंडी में 52.76 फीसदी, बठिंडा अर्बन में 56.20 फीसदी, बठिंडा रूरल में 61.30 फीसदी, तलवंडी साबो में 58.00 फीसदी मौड़ में 61.00 फीसदी, मानसा में 59.00 फीसदी, सरदूलगढ़ में 65.30 फीसदी, बुढलाडा में 61.00 फीसदी वोटें पड़ी हैं।