Edited By Kalash,Updated: 17 Aug, 2024 04:04 PM
फतेहगढ़ साहिब के सी.आई.ए. स्टाफ सरहिंद द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान आधा किलो से अधिक (511 ग्राम) हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
फतेहगढ़ साहिब (जगदेव): फतेहगढ़ साहिब के सी.आई.ए. स्टाफ सरहिंद द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान आधा किलो से अधिक (511 ग्राम) हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। डॉ. रवजोत ग्रेवाल आई.पी.एस. एस.एस.पी फतेहगढ़ साहिब के दिशा निर्देशों के अनुसार नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एस.पी.डी. फतेहगढ़ साहिब रागेश यादव ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ सरहिंद के प्रभारी इंस्पेक्टर आकाश दत्त और उनकी टीम द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ में की गई नाकाबंदी के दौरान लुधियाना की तरफ से आ रही बिना नंबर की एक फोर्ड फिगो कार को संदेह के आधार पर रोककर चैकिंग की गई। इस दौरान कार में सवार कुलदीप सिंह गांव खानपुर जिला लुधियाना और चमनजीत सिंह निवासी गांव लुहारा जिला लुधियाना को काबू कर उनसे 511 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गोबिंदगढ़ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपी आपस में मामा-बुआ के लड़के है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए कथित आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर आया हुआ था। लुधियाना से खन्ना फतेहगढ़ साहिब, और पास के अन्य इलाकों में हेरोइन सप्लाई करते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here