Edited By Urmila,Updated: 26 Aug, 2023 12:02 PM

परंपरागत राजनीतिक पार्टियों को बुरी तरह से हराने के बाद सत्ता में आई आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा था।
अमृतसर (नीरज): परंपरागत राजनीतिक पार्टियों को बुरी तरह से हराने के बाद सत्ता में आई आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा था कि पंजाब में न तो चिट्टा बिकने दिया जाएगा और न ही कोई चिट्टा मंगवा सकेगा यानि नशे पर पूरी तरह से नकेल डाली जाएगी, लेकिन जब बी.एस.एफ. व राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि न तो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले कम हुए हैं और न ही पाकिस्तान से हेरोइन भेजने वाले कम हुए हैं।
यहां तक कि बी.एस.एफ. की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में 8 महीनों के दौरान 310 किलो हेरोइन को जब्त किया गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 1550 करोड़ रुपए आंकी जा रही है, वहीं पुलिस के स्पेशल सैल्स, जिसमें सी.आई., एस.टी.एफ. व एस.एस.ओ.सी. की तरफ से पिछले एक सप्ताह के दौरान बी.एस.एफ. के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन करके 77 किलो, 41 किलो व 29 किलो के बड़े केस बनाकर लगभग 735 करोड़ रुपए की हेरोइन को जब्त किया जा चुका है। बी.एस.एफ. व पुलिस सुरक्षा एजैंसियों के आंकड़ों को देखा जाए तो हेरोइन तस्करी के अगले पीछे सभी रिकार्ड टूट चुके हैं।
ड्रोन की मूवमैंट 201 बार से ज्यादा
बी.एस.एफ. के आंकड़ों के अनुसार अभी तक अलग-अलग इलाकों व केसों में 35 ड्रोन जब्त किए जा चुके हैं जिनको बी.एस.एफ. के जवानों ने फायरिंग करके गिराया था, जबकि पिछले वर्ष 52 ड्रोन जब्त किए गए थे, हालांकि माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा भी रिकार्ड कायम कर जाएगा क्योंकि आने वाले सर्दी के दिनों में ड्रोन की मूवमैंट ज्यादा होती है। इतना ही नहीं ड्रोन की मूवमैंट दो सौ बार से ज्यादा मानी जा रही है।
तस्करों को रोक नहीं पाया बाढ़ का पानी
नशे की आमद व बिक्री पर नकेल डालने वाली सरकार के दावे खोखले हैं। इसका बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि हेरोइन तस्करी करने वाले बाढ़ के पानी से भी नहीं डर रहे हैं। रावी दरिया से सटे अलग-अलग इलाकों में ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान 41 किलो व 29 किलो हेरोइन के बड़े केस बनाए जा चुके हैं, जो साबित करता है कि तस्कर अब किसी भी मौसम में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्षम हैं। हेरोइन की खेप को पशु रखने वाले तबेले में दबाकर रखा गया था, लेकिन मुखबिरों ने खुलासा कर दिया और तस्कर पकड़े गए।
ड्रोन से ही मंगवाए जा रहे हैं अत्याधुनिक हथियार
हेरोइन तस्करी के साथ साथ गैंगस्टरों को सप्लाई करने के लिए अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलें, ब्रस्ट फॉयर करने वाले ब्रैटा पिस्टल्स व अन्य आधुनिक हथियार मंगवाए जा रहे हैं, जिसके खतरनाक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है यह सचमुच ही सुरक्षा एजैंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड इसका एक बड़ा सबूत है।
राज्यपाल की चेतावनी लग रही सही
नशे की रोकथाम के लिए क्या प्रयास किए गए इस सवाल का उत्तर अभी तक पंजाब सरकार ने नहीं दिया है और राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन तक की चेतावनी तक दे डाली है, लेकिन जिस प्रकार से बी.एस.एफ. व पुलिस के आंकड़े सामने आ रहे हैं। उसको देखकर राज्यपाल की चेतावनी सही प्रतीत हो रही है क्योंकि आए दिन नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत भी हो रही है।
आई.जी पंजाब फ्रंटियर ने की सुरक्षा एजैंसियों से बैठक
बी.एस.एफ. पंजाब के आई.जी पंजाब फ्रंटियर अतुल फुलजैली की तरफ से नशे की रोकथाम के संबंध में व बाढ़ के हालात को देखते हुए पंजाब पुलिस सहित सभी केन्द्रीय व राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के साथ-साथ आपसी तालमेल रखने की भी अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here