बिजनैस फर्स्ट के तहत निवेशकों के लिए हैल्पलाइन/व्हाट्सएप एक्शन लाइन की शुरूआत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Aug, 2025 09:14 PM

helpline whatsapp action line launched for investors under business first

निवेश और उद्योग के लिए सुगम वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर 0181-2602139 और व्हाट्सएप एक्शन लाइन नंबर 9646-222-555 शुरू की गई है।

इन्वैस्ट पंजाब पोर्टल की समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश

जालंधर  (पुनीत): निवेश और उद्योग के लिए सुगम वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर 0181-2602139 और व्हाट्सएप एक्शन लाइन नंबर 9646-222-555 शुरू की गई है। यह पहल व्यापारिक प्रक्रिया को सरल और संवाद को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की गई है। जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित विभिन्न विभागों और निवेशकों की बैठक में यह घोषणा करते हुए डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अब उद्यमी एवं निवेशक किसी भी प्रशासनिक जानकारी, दस्तावेजी प्रक्रिया या समाधान हेतु सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकेंगे। इससे न केवल अनुमोदन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और निवेशकों की संतुष्टि भी सुनिश्चित होगी।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि निवेशक अब इस हैल्पलाइन पर कॉल कर या व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर अपनी समस्याएं या सवाल सीधे सांझा कर सकते हैं। प्रशासन का उद्देश्य उन्हें एक सुगम, भरोसेमंद और अनुकूल व्यापारिक वातावरण उपलब्ध करवाना है।

डा. अग्रवाल ने इन्वैस्ट पंजाब पोर्टल के जरिए आए निवेश संबंधी आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

और ये भी पढ़े

    डिप्टी कमिश्नर ने जिले में काम कर रहे उद्यमियों और संभावित निवेशकों से अपील की कि वे इस हैल्पलाइन और व्हाट्सएप एक्शन लाइन का भरपूर लाभ उठाएं और प्रशासन को अपनी समस्याओं, सुझावों व ज़रूरतों से अवगत कराएं।

    इस मौके पर ए.डी.सी. विवेक मोदी, जी.एम. डी.आई.सी. दीप सिंह गिल अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Related Story

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!