पंजाब के इस इलाके में तेज तूफान व बारिश ने मचाई तबाही, ये जिले भी अलर्ट पर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 06:46 PM

heavy storm and rain caused havoc in this area of punjab

पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के संगरूर में तेज तूफान के साथ बारिश होने की सूचना है। शाम 6.30 बजे के करीब आए तेज तूफान ने संगरूर में भारी तबाही मचा दी है। कहीं पेड़ उखड़ गए हैं, तो कहीं खेतों में खड़ी फसल...

पंजाब डैस्क : पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के संगरूर में तेज तूफान के साथ बारिश होने की सूचना है। शाम 6.30 बजे के करीब आए तेज तूफान ने संगरूर में भारी तबाही मचा दी है। कहीं पेड़ उखड़ गए हैं, तो कहीं खेतों में खड़ी फसल तबाह हो गई है। कुछ हिस्सों में तो तूफान व ओलावृष्टि की भी सूचना है। तेज तूफान ने खेतों में खड़ी फसल को बुरी तरह से तबाह कर दिया है, जिसके चलते किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। किसानों का कहना है कि अचानक बदले मौसम के मिजाज ने उन पर कहर बरपाया है और बारिश की वजह से उनका काफी नुक्सान हुआ है। वहीं संगरूर में तूफान के कारण एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर के भी ध्वस्त होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जियो का एक मोबाइल टावर कुछ घरों के ऊपर गिरा है, जिस कारण कई घर भी ध्वस्त हो गए हैं। इस दौरान कई गाड़ियों का भी काफी नुक्सान हुआ है। वहीं इलाके में बिजली सप्लाई भी पूरी तरह से ठप्प हो गई है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग खौफ के साए में घरों में दुबके पड़े हैं। कुछ इलाकों में तेज बारिश के कारण पानी भर गया है। 

बता दें कि पंजाब केसरी की तरफ से थोड़ी देर पहले ही पंजाब में तेज तूफान व बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग ने 2 घंटे के भीतर कुछ इलाकों में तेज तूफान व बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें जिला बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, संगरूर, लुधियाना, अमृतसर में तेज तूफान आने की संभावना जताई गई थी। और अब देर शाम संगरूर में आए तेज तूफान ने इन संभावनाओं पर अपनी मोहर लगा दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

23/1

1.4

Delhi Capitals are 23 for 1 with 18.2 overs left

RR 16.43
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!