कड़ाके की सर्दी से ठिठुरा पंजाब

Edited By swetha,Updated: 24 Dec, 2019 08:56 AM

harsh winter conditions in punjab

पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड तथा कोहरे से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौ

चंडीगढ़: पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड तथा कोहरे से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन में अनेक स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।4 दशक बाद पड़ रही प्रचंड सर्दी से गेहूं की फसल को निश्चित रूप से फायदा होगा। पंजाब तथा हरियाणा में हाड़ कंपाती सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हरियाणा में नारनौल का पारा तेजी से गिरकर 1 डिग्री रह गया, हिसार, अंबाला, भिवानी का पारा 6 डिग्री, अमृतसर 5, लुधियाना, पटियाला 7, पठानकोट 8, बठिंडा 4, दिल्ली 8 और चंडीगढ़ का पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया। 

PunjabKesari

कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आई लेकिन मौसम सूखा रहने और धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली। वहीं मलबा हटाने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है लेकिन मुगल रोड व श्रीनगर-लेह हाईवे सहित किश्तवाड़-अनंतनाग सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के मुकाबले 1.2 डिग्री सैल्सियस कम था। द्रास क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 27.4 डिग्री, उत्तरी कश्मीर के स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में माइनस 8.5 डिग्री व लेह में माइनस 9.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
 

PunjabKesari
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जिससे भुंतर तथा सुंदरनगर का पारा 0 डिग्री, मनाली का माइनस 3 डिग्री, शिमला का 3 डिग्री, धर्मशाला का 2 डिग्री और कल्पा का माइनस 2 डिग्री रहा। रेलवे ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों की वजह से 12 ट्रेनें पौने 2 से पौने 7 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रैस करीब 7 घंटे की देरी से चल रही है जबकि डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस 3 घंटे की देरी से चल रही है।     

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!