Edited By Urmila,Updated: 06 Aug, 2025 12:50 PM

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखाहिया घोषित कर दिया है। श्रीनगर में शहीदी समारोह के दौरान मर्यादा के उल्लंघन के मामले में उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया था।
अमृतसर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखाहिया घोषित कर दिया है। श्रीनगर में शहीदी समारोह के दौरान मर्यादा के उल्लंघन के मामले में उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया था। इस अवसर पर, हरजोत बैंस से स्पष्टीकरण लेने के बाद, जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे स्पष्ट है कि उक्त समारोह के दौरान सिख मर्यादा का उल्लंघन हुआ है। हरजोत सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की और फिर श्री अकाल तख्त साहिब ने उन्हें धार्मिक दंड लगाया है।
इसके बाद, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का पहला बयान सामने आया है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि उनके लिए श्री अकाल तख्त साहिब से ऊपर कुछ भी नहीं है। उन्हें जो भी आदेश हुआ है, वह उनके लिए परमात्मा का आदेश है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह छठे गुरु का आदेश है, इसलिए जो भी आदेश हुआ, वह उसके अनुसार ही करेंगे।
श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुनाई गई धार्मिक सजा के अनुसार, हरजोत सिंह बैंस आज ही नौवें गुरु के जन्मस्थान गुरुद्वारा गुरु के महल तक पैदल जाएंगे। वह आने वाले समय में इस स्थान तक जाने वाली सड़कों और गलियों की मरम्मत करवाएंगे। इसके बाद, वह गुरुद्वारा कोठा साहिब तक 100 मीटर पैदल चलेंगे। वह इस गुरु घर तक जाने वाली सड़क की हालत सुधारने के लिए काम करेंगे। इसके बाद, वह दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीस गंज साहिब जाएंगे। उसके बाद, वह गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब में दो दिन जोड़ा घर सेवा करेंगे और 1100 रुपये का कड़ाह प्रसाद की देग करवाकर अरदास करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here