Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Mar, 2022 11:27 PM

राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन से 130 नग जब्त किए।
लुधियाना (सेठी): राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन से 130 नग जब्त किए। बता दिया जाए कि जब्त नग बिना बिल व पर्ची के पाए गए। विभाग द्वारा 4 अलग-अलग ट्रेनों की जांच की गई, जिसमें शताब्दी, दादर एक्सप्रैस, सचखंड एक्सप्रैस, गोल्डन टैम्पल एक्सप्रैस शामिल है। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल विंग प्रदीप कौर ढिल्लों के दिशा-निर्देशों पर की गई, जबकि मौके पर स्टेट टैक्स ऑफिसर बलदीप करण, लखवीर सिंह चहल व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हैं कि जब्त मॉल में हौजरी गुड्स, मनियारी, शूज, मोबाइल असैसरी व रेडीमेड गारमैंट्स शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here