Edited By Kalash,Updated: 07 Jan, 2025 11:46 AM
करीब एक साल से शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया किसी न किसी कारण से लटक रही थी।
पंजाब डेस्क : एक साल से नौकरी का इंतजार कर रहे अध्यापकों का इंतजार खत्म हो गया है। यू.टी. प्रशासन ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के 993 नियमित पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने का अंतिम शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। शेड्यूल के अनुसार यह प्रक्रिया 15 से 30 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रक्रिया पूरी होने तक छुट्टी न लेने का निर्देश दिए गए है। 15 जनवरी को एन.टी.टी. की मेरिट लिस्ट में शामिल युवाओं को सबसे पहले नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
करीब एक साल से शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया किसी न किसी कारण से लटक रही थी। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने आखिरकार नए साल में एक हजार के करीब नियुक्तियां करने की तैयारी पूरी कर ली है। शेड्यूल के अनुसार एन.टी.टी., जे.बी.टी., टी.जी.टी., पी.जी.टी. और स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए नियुक्ति पत्र 30 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में उम्मीदवार अध्यापकों की भर्ती में हो रही देरी को लेकर यू.टी. सचिवालय में अधिकारियों को लगातार अपील कर रहे थे। अब मेरिट लिस्ट में शामिल युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कई वर्षों के बाद शिक्षा विभाग में करीब एक हजार रैगुलक अध्यापक नियुक्ति किए जाएंगे।
शेड्यूल है तैयार : निदेशक
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ के स्कूल शिक्षा डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ और सचिव प्रेरणा पुरी ने कहा कि खाली पदों के लिए जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस संबंध में एक शेड्यूल तैयार किया गया है। संबंधित अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी जल्द पूरी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here