Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2025 02:29 PM

सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है, जिससे उनकी रोजगार योग्यता को बढ़ावा मिलेगा।
लुधियाना(विक्की): प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक अपनी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इसके लिए वैबसाइट pminternship.mca.gov.in का उपयोग किया जा सकता है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) अमरजीत बैस ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत 185 युवाओं का चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पेशेवर कार्य वातावरण से व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। चयनित इंटर्न्स को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में रखा जाएगा जिससे उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम युवाओं को आवश्यक कौशल और उद्योग से जुड़ी जानकारी से सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है, जिससे उनकी रोजगार योग्यता को बढ़ावा मिलेगा।
इस योजना के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे जो कम आय वाले परिवारों से संबंधित हों (21-24 वर्ष), जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से अधिक न हो और परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी न मिली हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या उससे अधिक (आई.टी.आई., पॉलिटैक्निक, स्नातक आदि) होनी चाहिए। इंटर्न्स को प्रति माह 5,000 रुपए का वजीफा मिलेगा (500 रुपए कंपनी से और 4,500 रुपए सरकार द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से)। इंटर्न्स को एक बार की ग्रांट भी प्रदान की जाएगी।
हालांकि आई.आई.टी./आई.आई.एम., एन.एल.यू., आई.आई.एस.ई.आर. से स्नातक, सी.ए., सी.एम.ए., सी.एस., एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस., एम.बी.ए., किसी भी मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार और जिन्होंने एन.ए.पी.एस. या एन.ए.टी.एस. के तहत प्रशिक्षण पूरा किया है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। डी.बी.ई.ई. कार्यालय प्रताप चौक और डी.आई.सी. कार्यालय, औद्योगिक क्षेत्र में हैल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं जहां संभावित उम्मीदवार अपने आधार कार्ड और शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।