जेल में मारे गए Gangsters का हुआ पोस्टमार्टम, पुलिस ने दोनों के परिवारों को सौंपे शव

Edited By Vatika,Updated: 28 Feb, 2023 08:29 AM

goindwal jail gangster murder

अर्शद को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में पुलिस के सुरक्षा इंतजामों के चलते रैफर कर दिया गया है।

तरनतारन (रमन):  केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में गत रविवार की शाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद गैंगस्टरों की आपस में हुई गैंगवार में मारे गए 2 गैंगस्टरों का सोमवार को 3 सदस्यता बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गैंगस्टर केशव व अर्शद को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में पुलिस के सुरक्षा इंतजामों के चलते रैफर कर दिया गया है।

इस मामले में थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने जेल सुपरिंटैंडैंट के बयानों पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को जेल का निरीक्षण करने पहुंचे ए.डी.जी.पी. द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद जेल में उपस्थित करीब 10 से 15 गैंगस्टरों व अन्य आरोपियों को पंजाब की विभिन्न जेलों में तबदील कर दिया गया है। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस द्वारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटैंडैंट विजय कुमार के बयानों पर दर्ज की गई शिकायत में बताया गया है कि सुखदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद खतरनाक गैंगस्टर व अन्य आरोपी जेल में बंद हैं। जेल की बैरक नंबर 2 में हवालाती मनदीप सिंह उर्फ तूफान निवासी डेरा बाबा नानक रोड बटाला, मनमोहन सिंह उर्फ मोहना निवासी रल्ली जिला मानसा, केशव कुमार निवासी आवां बस्ती बठिंडा, मनप्रीत सिंह  उर्फ मनी रइया निवासी पौत रइया अमृतसर, चरनजीत सिंह उर्फ चेतन निवासी बाला राम नगर बठिंडा, निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र पाल सिंह निवासी मुंडापिंड मौजूद थे। 

बैरक नंबर-01 में मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ निवासी फरीदकोट, सचिन दीवान निवासी भवानी खेड़ा हरियाणा, अंंकित लाडी उर्फ अंकित छोटू निवासी सहरसा सोनीपत, कशिश कुलदीप सिंह निवासी बेरी हरियाणा, रजिंदर पूरब निवासी मुगलपुरा हिसार, अर्शद खां उर्फ अर्शदिया निवासी चुरू राजस्थान, मलकीत सिंह उर्फ दीपा निवासी भैनी बङ्क्षठडा मौजूद थे। रविवार की शाम बैरक नंबर-2 में मौजूद आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड व तेजधार पतरियों से बैरक नंबर-1 में उपस्थित आरोपियों पर हमला करने की कोशिश की गई। तब बैरक नंबर-1 के आरोपियों द्वारा दूसरे आरोपियों से हथियार छीन कर हमला कर दिया गया। इस जानलेवा हमले में मनदीप सिंह तूफान व मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई, जबकि केशव कुमार व अर्शद खां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। मामूली रूप से घायल हुए मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ का इलाज करवाने के बाद वापस जेल भेज  दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बैरक नंबर-1 के 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद  कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार की सुबह खडूर साहिब की अदालत गुरप्रीत कौर द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद सिविल अस्पताल तरनतारन में 3 सदस्यीय डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों के परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनका कहना है कि जेल प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले हुए झगड़े के दौरान सख्त एक्शन लेते हुए आरोपियों को अलग कर दिया जाता तो आज यह घटना देखने को नहीं मिलती।  घटना के बाद मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे ए.डी.जी.पी. जेल के आदेशों के बाद उक्त आरोपियों में से करीब 12 आरोपियों को केंद्रीय जेल फिरोजपुर, अमृतसर, कपूरथला में तबदील कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच करने के लिए सोमवार को फोरैंसिक टीमों द्वारा जेल में पहुंच कर सबूत एकत्र करते हुए अगली कार्रवाई में विस्तार कर दिया गया है। उधर, जेल प्रशासन द्वारा जेल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज जिला पुलिस को सौंप दी गई है। एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई में विस्तार कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!