Edited By Kalash,Updated: 11 Dec, 2025 01:52 PM

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था
अमृतसर (संजीव): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एग्जाम हॉल का दरवाजा तोड़ कर अंदर पेपर दे रहे प्रवंश कपिला और देव शर्मा को बुरी तरह पीटने के मामले में थाना कैंटोनमेंट पुलिस ने जसकरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें एग्जाम हॉल का दरवाजा टूट गया था। जांच में पता चला कि 3 दिसंबर को प्रवंश कपिला ने गुरसेवक सिंह को पीटा था, जिसके बाद 8 दिसंबर को सोशल साइंस विभाग के जसकरण सिंह और लॉ विभाग के अमृत सिंह ने अपने 60 से 70 साथियों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस के लेक्चर थिएटर में चल रहे एग्जाम के दौरान दरवाजा तोड़ दिया और देव शर्मा और प्रवंश कपिला को पीटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here