Punjab : दोस्ती हुई शर्मसार, मामूली झगड़े में दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 May, 2025 09:45 PM

friendship put to shame friend killed friend in a minor quarrel

जिला फतेहगढ़ साहिब से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दोस्ती को कलंकित करते हुए एक युवक ने मामूली तकरार के चलते अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।

फतेहगढ़ साहिब  (सुरेश): जिला फतेहगढ़ साहिब से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दोस्ती को कलंकित करते हुए एक युवक ने मामूली तकरार के चलते अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना उस समय घटी जब कुछ दोस्त सरहिंद के सानीपुर नहर में नहाने के लिए गए थे और वहीं एक छोटी-सी कहासुनी के बाद एक दोस्त ने दूसरे को नहर में धक्का दे दिया। मृतक को तैरना नहीं आता था और वह डूब गया। बाद में जब शव बरामद हुआ, तो पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सरहिंद के सहायक थानेदार संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान मनजोत गिर पुत्र जगसीर गिर के रूप में हुई है, जो कि फतेहगढ़ साहिब के गांव बधोछी कलां का रहने वाला था। मनजोत सरहिंद में मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था और शनिवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। नहर किनारे किसी बात को लेकर मनजोत गिर की अपने ही दोस्त विकास से कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर विकास ने मनजोत को नहर में धक्का दे दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि मनजोत को तैरना नहीं आता था और वह कुछ ही पलों में डूब गया। साथ मौजूद दोस्तों ने जब यह देखा तो शोर मचाया और मदद की कोशिश भी की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से बरामद किया। इसके बाद विकास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि कैसे एक छोटी सी कहासुनी किसी की जान ले सकती है। मृतक मनजोत गिल का परिवार गहरे सदमे में है।

Related Story

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!