Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 May, 2025 12:48 AM
पंजाब डैस्क: तरनतारन जिले के अधीन आते कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सब-स्टेशन फोकल प्वाइंट तरनतारन से चलने वाले 66 के.वी. सिटी 2 व 5 व 132 के.वी. सब-स्टेशन तरनतारन से चलने वाली सिटी 3, 4 और सिविल अस्पताल तरनतारन की बिजली सप्लाई शनिवार 17 मई को बिजली प्लांटों की जरूरी मुरम्मत के कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इंजी. नरिंदर सिंह उप-मंडल अधिकारी शहरी तरनतारन, इंजी. गुरभेज सिंह ढिल्लों जे.ई. व इंजी. हरजिंदर सिंह जे.ई. ने बताया कि इनसे चलने वाले क्षेत्र जंडियाला रोड, खालसापुर रोड, रेलवे गेट के पास मोहल्ला नानकसर, रेलवे रोड, सचखंड रोड, श्री गुरु अमरदास एवेन्यू, मुरादपुरा रोड, सरहाली रोड, गोइंदवाल साहिब रोड, छप्पर वाली गली, माता कैल मंदिर एरिया, अमृतसर रोड जोशी मॉल वाला साइड, मोहल्ला भाग शाह, धौरा चौकी एरिया, एस.डी.एम. कोर्ट एरिया, मोहल्ला गुरु का खूह, बाबा बस्ता सिंह कॉलोनी, गुरु बाजार कॉलोनी, मेजर जीवन सिंह नगर, गोल्डल एवेन्यू, महिंद्रा एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू, महिंद्रा एन्क्लेव, नानकसर मोहल्ला बैक साइड सिविल हॉस्पिटल, लाली शाह मोहल्ला, नेहरू गेट, दीप एवेन्यू, न्यू दीप एवेन्यू, फतेह चक, गुरु तेग बहादुर नगर, अमृतसर रोड, सरदार कॉलोनी आदि इलाके बंद रहेंगे।
वहीं पंजाब के मोगा जिले में भी बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन फोकल प्वाइंट से चलते फीडर 11 के.वी. साई धाम व 11 के.वी. सरदार नगर फीडर की सप्लाई जरूरी मुरम्मत के लिए 17 मई को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते बहोना चौक, पहाड़ा सिंह चौक, हरगोबिंद नगर, ऊचा टिब्बा बस्ती, लाल सिंह रोड, प्रीत नगर, दशहरा ग्राऊंड, अकालसर रोड, आरा रोड, साईं धाम, क्लेर नगर, मैहमे वाला रोड, टीचर कालोनी एरिया की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी जे.ई. रविंदर कुमार व एस.डी.ओ. मनदीप सिंह सब अर्बन सब-डिवीजन ने दी।