Edited By Kalash,Updated: 08 Jan, 2025 06:34 PM
थाना साइबर क्राइम फाजिल्का पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर धर्म के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी मारने वाले एक व्यक्ति को लैपटॉप, मोबाइल और बैंक कार्ड सहित गिरफ्तार किया है।
फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): थाना साइबर क्राइम फाजिल्का पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर धर्म के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी मारने वाले एक व्यक्ति को लैपटॉप, मोबाइल और बैंक कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। फाजिल्का पुलिस द्वारा लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत धर्म के नाम पर भोले-भाले लोगों से सेवा के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति का पर्दाफाश किया है। इंस्पेक्टर मनजीत सिंह मुख्य अधिकारी थाना साइबर क्राइम को सुधीर सिंह पुत्र कंवलजीत सिंह निवासी गांव ठुकेरियां थाना अरनीवाला ने अपने बयान में लिखा कि वह जन कल्याण के लिए काम करते हैं और अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेता हैं। उसके द्वारा सोशल साइट फेसबुक पर देखा गया कि गुरदेव सिंह निवासी लखमीर के हिताड़ फिरोजपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फेसबुक पर पास्टर बजिंदर सिंह मिनिस्ट्रीज चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम एंड स्पिरिट ऑफ जीसस पास्टर बजिंदर सिंह मिनिस्ट्री डेली लाइव मीटिंग के नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है।
इस पर पास्टर बजिंदर सिंह की वीडियो अपलोड करके वीडियो को एडिट करके अपने बैंक खाते का स्कैनर लगाकर पास्टर बजिंदर सिंह के नाम पर ठगी कर रहा है। भोले-भाले लोग पास्टर बजिंदर सिंह का असल पेज समझ कर स्कैनर के माध्यम से उसमें पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। उक्त गुरदेव सिंह आदि ठगी करने मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके चलते गुरदेव सिंह के खिलाफ 05-01-2025 अपराध 318(4), बीएनएस, 66-सी, 66-डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम फाजिल्का दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जांच के दौरान आरोपी गुरदेव सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लैपटॉप, 09 मोबाइल फोन और 19 बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए गए। आरोपी गुरदेव सिंह इन मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए करता था। यह सभी मोबाइल फोन काफी महंगे ब्रांड के हैं।
आरोपी का रिमांड हासिल कर उससे और गहनता से पूछताछ की जाएगी और आगे की जांच की जाएगी। जांच के दौरान अगर किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। फाजिल्का पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और किसी भी अपराध को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here