Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2025 05:14 PM
मोगा में 2 ट्रैवल एजैंटों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना कोटईसे खां के अंतर्गत पड़ते गांव बहिमराके निवासी जगतार सिंह को इंग्लेंड (यू.के.) भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंटों द्वारा 8 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला...
मोगा (आजाद) : मोगा में 2 ट्रैवल एजैंटों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना कोटईसे खां के अंतर्गत पड़ते गांव बहिमराके निवासी जगतार सिंह को इंग्लेंड (यू.के.) भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंटों द्वारा 8 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जांच के बाद कोटईसे खां पुलिस द्वारा डालर भठेजा तथा उसके पिता राहुल भठेजा निवासी मोहल्ला नानकपुरा फिरोजपुर सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कथित मिलीभगत तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार चरनजीत सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में जगतार सिंह ने कहा कि उसने कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके उसे इंग्लेंड भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए हड़प लिए। न ही उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस भेजे। हमने कई बार उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं सुनी। मामला 2023 का है लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर उक्त मामले की जांच एस.पी. स्पेशल क्राइम मोगा द्वारा की गई। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर उक्त मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार चरनजीत सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।