Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 12:36 AM

बाहरी राज्यों से असला लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए मोगा पुलिस ने 4 व्यक्तियों को काबू करके उनसे भारी मात्रा में असला बरामद किया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि डी.एस.पी. (डी.) सुखअमृत सिंह के...
मोगा (आजाद) : बाहरी राज्यों से असला लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए मोगा पुलिस ने 4 व्यक्तियों को काबू करके उनसे भारी मात्रा में असला बरामद किया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि डी.एस.पी. (डी.) सुखअमृत सिंह के नेतृत्व में जब सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह तथा सहायक थानेदार अशोक कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बस अड्डा लौहारा मेन हाइवे मोगा-कोटईसे खां रोड पर जा रहे थे।
इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सुखपाल सिंह उर्फ सुख निवासी गांव हरियाओ, हरप्रीत सिंह हैरी निवासी गांव गंढूआ, संपूर्ण कल्याण उर्फ शैंटी निवासी सुंदर नगर कोटईसे खां तथा दलजीत सिंह उर्फ पारस मोगा रोड कोटईसे खां के पास नाजायज असले हैं और आज वह बस अड्डा गांव वरे मेन हाइवे मोगा-कोटईसे खां पर खड़े हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं।
यदि छापामारी की जाए, तो वह असले सहित काबू आ सकते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ थाना कोटईसे खां में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बताई गई जगह पर छापामारी की, तो चारों कथित आरोपियों को जा दबोचा और उनके पास से 2 देसी पिस्तौल 32 बोर, 3 मैगजीन 32 बोर तथा 6 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा काबू कथित आरोपी सुखपाल सिंह उर्फ सुख से की गई पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बस अड्डा गांव वरे के पास छुपाकर रखे गए एक देसी पिस्तौल 32 बोर समेत मैगजीन तथा एक कारतूस बरामद किया गया। सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने पूछताछ करने पर बताया कि कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ दौरान यह पता चला है कि कथित आरोपी मध्य प्रदेश से असला लेकर आए थे और जिसे उन्होंने आगे सप्लाई करना था।