पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा देंगे गिरफ्तारी, दर्ज हुई FIR

Edited By Vatika,Updated: 13 Oct, 2023 01:46 PM

former congress mla kulbir jira will be arrested fir registered

अब आम आदमी पार्टी की सरकार की भी उन्हें कोई परवाह नहीं है।

फिरोजपुर (कुमार, गुरमेल ): जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजपुर के प्रधान और पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर केस दर्ज हो गया है वह मंगलवार को गिरफ्तारी देंगे। यह मामला फिरोजपुर में बाल विकास और पंचायत अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक कुलबीर सिंह के अलावा उनके साथ मौजूद करीब 70 अज्ञात व्यक्तियों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। मामले का पता चलते ही कुलबीर जीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर पोस्ट डालकर दावा किया कि वह 17 अक्तूबर को गिरफ्तारी देंगे। 

 बीडीपीओ द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा और उनके साथीयों ने बीडीपीओ दफ्तर जीरा में  धरना लगाया हुआ है और उन्होंने गलत तरीके से दफ्तर स्टाफ के कमरों में दाखिल होकर दफ्तरी काम के समय उन्होंने बीडीपीओ दफ्तर  के कमरों पर कब्जा किया हुआ है और सरकारी काम में विघ्न डाला गया है तथा इस समय सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है ।दूसरी और इस मुकदमे को लेकर पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने बीडीपीओ जीरा की शिकायत पर धरना लगाने के मामले में जीरा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे पर अपनी  प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि वह आम आदमी पार्टी की सरकार और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने लोगों की आवाज बुलंद करने को लेकर उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि उन्होंने अपनी ही सरकार के समय नशे के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और उस समय उनकी कांग्रेस पार्टी की कैप्टन सरकार द्वारा कई तरह के तंज कसे गए थे और टेढ़े मेढ़े ढंग से एक्शन लिए गए थे मगर उस समय उन्होंने अपनी कांग्रेस पार्टी की सरकार की भी कोई परवाह नहीं की थी और अब आम आदमी पार्टी की सरकार की भी उन्हें कोई परवाह नहीं है। 

कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि अन्याय के खिलाफ वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे और अपने वर्करों तथा आम जनता के खिलाफ कोई भी ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे । कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि गांव मारखाई में से जो सफेदे काटे गए हैं और जाली सर्टिफिकेट जारी करके जो शोहरत हासिल करने की कोशिश की जा रही है ,उसके खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजपुर के प्रधान कुलबीर सिंह जीरा ने कहा के 17 अक्टूबर को संग्रांद वाले दिन वह धन-धन बाबा बुढ़ा साहब जी के सामने नतमस्तक होकर दोपहर 12 बजे फिरोजपुर जिला हेड क्वार्टर पर अपनी गिरफ्तारी देंगे और गिरफ्तारी देने से पहले वह पत्रकार सम्मेलन भी करेंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!