Edited By Kalash,Updated: 20 Mar, 2025 06:45 PM

गंदगी के बीच तैयार हो रहे खाद्य व पेय पदार्थ के सामान के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
मोहाली (रणबीर): मटौर इलाके में बनी एक फैक्टरी में गंदगी के बीच तैयार हो रहे खाद्य व पेय पदार्थ के सामान के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एस.एस.पी. दीपक पारीक के अनुसार मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ धारा 272 व 274 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई डी.सी. कोमल मित्तल के आदेश पर की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य व निगम की टीमों ने मटौर क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी कर सब्जियों व अन्य सामान समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे।
कुत्ते के मांस को लेकर जांच जारी
डी.सी. ने स्पष्ट किया कि रसोईघर से बरामद मांस के टुकड़े को कुत्ते के मांस के रूप में गलत तरीके से विज्ञापित किया गया है तथा इसका विश्लेषण किया जा रहा है। पशुपालन विशेषज्ञों द्वारा जल्द ही इस बात को स्पष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि पशुपालन विशेषज्ञों के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। उन्होंने नगर कमिश्नर को अनाधिकृत खाद्य पदार्थों के स्टॉल व रोहड़ी वालों की जांच करने के साथ ही अनाधिकृत रूप से मांस काटने पर रोक लगाने तथा कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।
मौके से 6 सैंपल लेकर काटे चालान
डी.सी. नो स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और निगम की टीमों को मोहाली में फास्ट फूड और अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले सभी विक्रेताओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत वारिंग ने बताया कि टीम ने मौके से करीब 6 सैंपल लिए हैं तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 63 का उल्लंघन करने पर चालान किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here