Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2021 05:17 PM

ज़िला फ़िरोज़पुर में कोरोना से ग्रस्त लोगों की मौतें होने का सिलसिला लगातार जारी है
फ़िरोज़पुर ( कुमार): ज़िला फ़िरोज़पुर में कोरोना से ग्रस्त लोगों की मौतें होने का सिलसिला लगातार जारी है और जहां लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है ,वही बड़ी संख्या में संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। आज ज़िला फ़िरोज़पुर में कोरोना ने 9 और लोगों की जान ले ली है।
इन मौतों के साथ जिले में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 346 तक पहुंच गया है। आज मरने वालों में 4 पुरुष और 5 महिलाएं हैं जो क्रमवार 40 वर्ष ,45 वर्ष ,50 वर्ष, 55 वर्ष, 57 वर्ष, 72 वर्ष ,81 वर्ष और 87 वर्ष के थे और ब्लॉक फ़िरोज़पुर अर्बन ,ब्लॉक गुरूहरसहाय ,ब्लॉक फिरोजशाह और ब्लॉक कस्सूआना के रहने वाले थे।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 213 संक्रमित ठीक हुए हैं जबकि 116 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।इस समय ज़िला भर में 1722 संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है । ज़िला भर में अब तक कुल 11438 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें से 9370 इस बीमारी से छुटकारा पा पाकर ठीक हो चुके हैं।