Edited By VANSH Sharma,Updated: 02 Feb, 2025 08:35 PM
अपनी मां की दवाई लेने के लिए अपनी कार में जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया
फरीदकोट (जगतार) : फरीदकोट के एक युवक करण शर्मा पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वह अपनी मां की दवाई लेने के लिए अपनी कार में जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी कार को धक्का देकर खोलने की कोशिश की। इस दौरान युवक ने समझदारी से कार को भगा लिया, लेकिन पीछे से एक दूसरी कार में सवार कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी, जो उसके पेट के पास से होकर गुजरा। युवक ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था और उसे नहीं समझ आ रहा था कि उस पर यह हमला क्यों हुआ।
करण शर्मा की मां मूरत देवी ने बताया कि उनके बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन कोई न जाने क्यों उसकी जान के पीछे पड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका बेटा अब सुधरकर अपना काम करना चाहता है और परिवार का पालन-पोषण करना चाहता है, लेकिन उसे इस रास्ते पर चलने नहीं दिया जा रहा।
इस मामले में पुलिस ने पहले इस घटना को लेकर कोई पुष्टि नहीं की थी, लेकिन बाद में एसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि करण शर्मा की मां द्वारा लिखी गई शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि करण शर्मा के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं के तहत चार मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है।